
इंश्योरेंस के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, आप भी हो जाएं अलर्ट
Zee News
आरोपियों ने बताया JUST DIAL की वेबसाइट से प्राप्त लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के एजेन्ट से वार्ता करके कस्टमर के डाटा (NAME, ADDRESS, EMAIL, CONTACT NUMBER) हासिल करते थे.
कानपुर/संकल्प दुबे: क्राइम ब्रांच ने कानपुर में साइबर ठगों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर छह शातिरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक इंश्योरेंस कंपनी के ग्राहकों का डाटा खरीदते थे. फिर ग्राहकों से संपर्क कर पॉलिसी के नवीनीकरण का झांसा देकर उनसे ठगी करते थे. क्राइम ब्रांच ने लगभग 2 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा किया है. जांच में अलग-अलग शहरों में आरोपियों के कुल 33 बैंक अकाउंट मिले हैं. आरोपियों ने बताया JUST DIAL की वेबसाइट से प्राप्त लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के एजेन्ट से वार्ता करके कस्टमर के डाटा (NAME, ADDRESS, EMAIL, CONTACT NUMBER) हासिल करते थे. उसके बाद एजेन्ट एक बार में तीन से चार हजार कस्टमर की डिटेल / डाटा हम लोगो को बेचा था.More Related News