
इंदौर के सरकारी अस्पताल में महिला मरीज के साथ असमतदरी, सोशल मीडिया पर मामले का खुलासा
Zee News
वारदात 28 जुलाई को इन्दौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवाईएच) में हुई और सोमवार को 32 वर्षीय आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
इंदौरः मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक सरकारी अस्पताल में 50 वर्षीय महिला मरीज के साथ आबरूरेजी करने के इल्जाम में अस्पताल के वार्ड बॉय के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव त्रिपाठी ने मंगल को बताया कि घटना 28 जुलाई को इन्दौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवाईएच) में हुई और सोमवार को 32 वर्षीय आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार है उसकी तलाश की जा रही है. डायलिसिस कराने आई थी पीड़ित औरत अफसर ने बताया कि पड़ोसी जिले धार की रहने वाली महिला 28 जुलाई को डायलिसिस कराने के लिए एमवाई अस्पताल में आई थी. उन्होंने कहा कि इस दौरान वार्ड बॉय मुबैयना तौर पर कपड़े बदलने के लिए उसे एक अलग कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. त्रिपाठी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी ने महिला को पुलिस के पास जाने से रोकने के लिए उसे सामाजिक बदनामी का डर बताया और दो दिनों के लिए उसे अस्पताल के निजी वार्ड में रखा. बाद में आरोपी ने महिला को एक हजार रुपये देकर घर वापस भेज दिया.More Related News