इंडिया का नाम बदलकर भारत करेंगे, सरकार के इनकार के बाद दिग्गज भाजपाई का बयान
Zee News
पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद और सीनियर पार्टी नेता दिलीप घोष ने रविवार को फिर इस अफवाह को हवा दे दी है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि इंडिया नाम बदलकर सिर्फ भारत कर दिया जाएगा. घोष ने चेतावनी भरे लहजे में यह तक कह डाला है कि जिन लोगों को देश का नाम बदलने से समस्या, वो देश छोड़कर जा सकते हैं.
नई दिल्ली. देश का नाम 'इंडिया दैट इस भारत' से बदलकर सिर्फ भारत कर देने को लेकर चर्चा रुकने का नाम नहीं ले रही है. यानी अब देश का नाम सिर्फ भारत होगा! हालांकि कुछ दिन पहले ही सरकार ने आधिकारिक तौर पर अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश की थी. लेकिन अब फिर एक दिग्गज भाजपाई नेता ने इंडिया नाम हटाए जाने को लेकर चर्चा छेड़ दी है. पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद और सीनियर पार्टी नेता दिलीप घोष ने रविवार को फिर इस अफवाह को हवा दे दी है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि इंडिया नाम बदलकर सिर्फ भारत कर दिया जाएगा.