)
'इंडिया आउट' का नारा देने वाले मुइज्जू की अग्निपरीक्षा, मालदीव का टूटा घमंड! भारतीय पर्यटकों की संख्या घटी
Zee News
आंकड़ों के मुताबिक मालदीव में इस तिमाही में सबसे ज्यादा पर्यटक चीन से पहुंचे. वहीं भारत, जो मालदीव का दूसरा पड़ोसी देश है, वहां से मालदीव जाने वालों की संख्या घटकर छठवें स्थान पर पहुंच गई.
नई दिल्ली. भारत के पड़ोसी देश मालदीव में इंडिया आउट का नारा देने वाले राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की अग्निपरीक्षा शुरू हो चुकी है. दरअसल मालदीव में संसदीय चुनाव हो रहे हैं. चुनावों के बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने मालदीव की सरकार को परेशान करके रख दिया है. भारत और मालदीव के रिश्तों में आई खटास के बाद से भारतीयों की तरफ से सोशल मीडिया पर मालदीव पर्यटन का बहिष्कार शुरू कर दिया गया था. अब इसका असर भी देखने को मिल रहा है.