
इंजेक्शन के लिए तड़प रहे ब्लैक फंगस के मरीज, तीमारदार लगातार लगा रहे चक्कर
Zee News
ब्लैक फंगस के इलाज में एम्फोटेरेसिन बी नाम का इंजेक्शन लगता है जिसे सिप्ला कंपनी बनाती है. ये इंजेक्शन मरीज को उनके वजन के हिसाब से लगता है और डॉक्टर इसे लगातार आठ से 10 दिन तक लगाने की सलाह देते हैं.
मयूर शुक्ला/लखनऊ: ब्लैक फंगस मरीज के तीमारदारों के लिए इसमें लगने वाला इंजेक्शन परेशानी का सबब बना हुआ है. तीमारदार इंजेक्शन के लिए लगातार दुकान और इससे संबंधित काउंटर पर चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन आवश्यकता अनुसार उन्हें इंजेक्शन नहीं मिल रहा.More Related News