
आ गया 'एंटी पॉल्यूशन' कपड़ा! घर-ऑफिस या थिएटर में प्रदूषण से करेगा बचाव
Zee News
आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) ने घर, आफिस, थिएटर, हवाई जहाज के लिए प्रदूषण रोधी कपड़ा विकसित किया है. इस खास तरह के एंटी पॉल्यूशन कपड़े से कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) की एक रिसर्च टीम ने एक स्पेशल मॉडिफाइड सूती कपड़ा विकसित किया है. यह सूती कपड़ा हवा से हानिकारक एयर पॉल्यूशन पार्टिकल्स को सोखने में सक्षम है. आईआईटी दिल्ली के कपड़ा और फाइबर इंजीनियरिंग विभाग में स्मिता रिसर्च लैब में प्रोफेसर अश्विनी के अग्रवाल और प्रो. मंजीत जस्सल एवं भौतिकी विभाग में प्रोफेसर शाश्वत भट्टाचार्य के नेतृत्व में यह रिसर्च किया गया है. इस स्पेशल मॉडिफाइड सूती कपड़े के बारे में प्रोफेसर अश्विनी अग्रवाल ने कहा, यह सूती कपड़ा तेजी से और आसान के साथ पर्यावरण के अनुकूल इनडोर एयर पॉल्यूशन को कंट्रोल करने की एक बड़ी क्षमता है. इन कपड़ों का उपयोग Gaseous Pollutants को कंट्रोल करने के लिए असबाब के रूप में किया जा सकता है. विशेष रूप से, इनका उपयोग घरों, कार्यालयों, थिएटरों, हवाई जहाजों और अन्य परिवहन वाहनों जैसे बंद स्थानों में किया जा सकता है.More Related News