
आसान शब्दों में समझिए क्या है OBC आरक्षण संशोधन बिल? पूरी जानकारी
Zee News
OBC आरक्षण संशोधन बिल 2021 को लोकसभा और राज्यसभा से मंजूरी मिल गई है, अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से इसे कानून का रूप दे दिया जाएगा. आसान शब्दों में OBC आरक्षण संशोधन बिल समझिए क्या है?
नई दिल्ली: राज्यसभा में भी ओबीसी आरक्षण संशोधन बिल 2021 पास हो गया है, लोकसभा में मंगलवार को बहुमत से मंजूर बिल हुआ था. बिल के पक्ष में 385 वोट पड़े, किसी ने विरोध नहीं किया. OBC कोटे के मंत्रियों का अभिनंदन समारोह आयोजन हुआ. शाम 6 बजे अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सम्मान समारोह हुआ. राज्यसभा में OBC आरक्षण संशोधन बिल पास हुआ. इस बिल के कानून बनने बाद राज्यों को OBC लिस्ट बनाने का अधिकार होगा. जिसे 127 वें संविधान संशोधन बिल से आर्टिकल 342 ए(3) लागू किया जाएगा. राज्य अपने हिसाब से OBC सूची तैयार कर सकेंगे. पहले OBC सूची का अधिकार सिर्फ केंद्र के पास था.More Related News