![आसमान छू रहे Raw Jute के दाम, बोरे खरीदने के लिए सरकार पर पड़ेगा 2000 करोड़ का अधिक भार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/09/821200-jute-crisis.jpg)
आसमान छू रहे Raw Jute के दाम, बोरे खरीदने के लिए सरकार पर पड़ेगा 2000 करोड़ का अधिक भार
Zee News
कोरोना काल में कच्चे जूट की कीमत आसमान छूने लगी है, जिससे बोरे के दाम ऑटेमैटिक बढ़ गए हैं. अगर यही हाल रहा तो सरकार को बोरे खरीदने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे.
कोलकाता: कच्चे जूट की कीमत चालू सत्र 2020-21 में आसमान छू रही है, जिसके चलते फूड ग्रेन्स की पैकिंग के लिए पर्यावरण के अनुकूल जूट के बोरे खरीदने के लिए सरकारी खजाने पर 2,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है. केंद्र और विभिन्न सरकारी एजेंसियां हर साल 10-12 लाख टन जूट के बोरे खरीदती हैं, जिनकी कीमत 5,500 करोड़ रुपये है. एक अधिकारी ने बताया कि कच्चे जूट की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते मौजूदा जूट सत्र में बोरों पर सरकार को अतिरिक्त लगभग 2,000 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.