
आशीर्वाद यात्रा: बाजीराव पेशवा की समाधि पर जुटेंगे शिवराज-सिंधिया, 29 करोड़ में होगा यह काम
Zee News
बाजीराव पेशवा की समाधि पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इंदौरः हाल ही में मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए नए केंद्रीय मंत्री जनता का आशीर्वाद लेने यात्रा पर निकल रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी के तीन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेंद्र खटीक और एसपी सिंह बघेल यात्रा करेंगे. खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया की यात्रा बाजीराव पेशवा की समाधि पर भी पहुंचेगी, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. पेशवा की लगेगी भव्य प्रतिमा दरअसल, खरगोन जिले की सनावद तहसील के रावेरखेड़ी में स्थापित विश्व के एकमात्र अपराजित योद्धा श्रीमंत बाजीराव पेशवा के समाधि स्थल पर उनकी 321 वीं जयंती के अवसर पर खरगोन जिले में उनकी 20 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे. इस बात की जानकारी आयोजन समिति के पदाधिकारी लक्ष्मणराव इंगले ने दी है.More Related News