
आशिक मिजाज बीडीओ की ग्रामीणों ने की धुनाई, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराया मामला
Zee News
Chatra Samachar: ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी ने युवती के साथ घिनौनी हरकत की और उसे छुपाने के लिए लड़की और उसके परिजनों पर दवाब बनाया.
Chatra: चतरा में छेड़खानी के आरोप में कुंदा बीडीओ सह सीओ की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद इस मामले को लेकर एक के बाद एक ट्विस्ट एंड टर्नस सामने आ रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी ने युवती के साथ घिनौनी हरकत की और उसे छुपाने के लिए लड़की और उसके परिजनों पर दवाब बनाया. घटना के बाद पीड़िता ने थाने में बीडीओ के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है. तो वहीं बीडीओ इस पूरे मामले में खुद को बेकसूर बता रहे हैं और लड़की पर ही ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही बीडीओ ने भी थाने में लड़की और उसके परिजन के खिलाफ आवेदन दिया है जिसके बाद पुलिस के सामने ये पूरा मामला एक गुत्थी की तरह उलझता जा रहा है. पुलिस मामले की तफ्तीश से जांच कर रही है.More Related News