
आर-वैल्यू में बढ़ोतरी से पैदा हुई Covid की Third Wave की आशंका, जानिए किन राज्यों की R-Value सबसे ज्यादा
Zee News
देश में कोरोना (Corona) संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है. इसका साफ प्रमाण जुलाई महीने में बढ़ी आर-वैल्यू (R-Value) में मिल रहा है. सबसे ज्यादा आर-वैल्यू केरल राज्य की है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) तेजी से बढ़ रहा है. इसका संकेत लगातार बढ़ती 'आर-वैल्यू' (R-Value) से मिल रहा है, जो कि कोरोना वायरस के फैलने की क्षमता को प्रदर्शित करती है. देश में 3 से 22 जुलाई के बीच आर-वैल्यू 0.95 रही है. आर-वैल्यू 0.95 होने से मतलब है कि 100 संक्रमित लोग औसतन 95 लोगों को संक्रमित कर सकते हैं. यह आर-वैल्यू कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) में कमी आने के साथ ही 14 मई से घटने लगी थी लेकिन अब एक बार फिर बढ़ने लगी है. इससे तीसरी लहर (Third Wave) आने की आशंका पैदा होने लगी है. केरल और पूर्वोत्तर राज्य में आर-वैल्यू ज्यादा आ रही है. लिहाजा आशंका है कि इन राज्यों में महामारी फिर से सिर उठा सकती है, जिसका असर पूरे देश पर पड़ेगा. चेन्नई के गणितीय विज्ञान संस्थान के अनुसंधानकर्ताओं ने अपने विश्लेषण में है कि देश के दो महानगरों, पुणे और दिल्ली में आर-वैल्यू एक के करीब है. इस विश्लेष्ण के मुताबिक, जब कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी, तब पूरे देश की आर- वैल्यू 9 मार्च से 21 अप्रैल के बीच 1.37 रहने का अनुमान था. इसके बाद यह 24 अप्रैल से 1 मई के बीच घट कर 1.18 रह गयी थी. फिर यह 29 अप्रैल से 7 मई के बीच घटकर 1.1 पर आ गयी.More Related News