
आर्यन को जमानत मिलने तक मन्नत में नहीं बनेगी खाने की यह चीज, गौरी खान ने लगाई पाबंदी
Zee News
दरअसल आर्यन खान (Aryan Khan) के पुलिस हिरासत में जाने के बाद से शाहरुख खान के घर 'मन्नत' (Mannat) का माहौल काफी रंजीदा है. वहां पर शोक की लहर है. ऐसे में शाहरुख की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) बेसब्री से अपने बेटे आर्यन का इंतेजार कर रही हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स मामले में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. हालांकि आर्यन खान के वकील उनकी जमानत के लिए तमाम तरह की कोशिशें कर रहे हैं. इस मामले में आज यानी बुधवार को अदालत अपना फैसला सुना सकती है. लेकिन इससे पहले हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जो काफी वक्त से वायरल हो रही है.
दरअसल आर्यन खान के पुलिस हिरासत में जाने के बाद से शाहरुख खान के घर 'मन्नत' का माहौल काफी रंजीदा है. वहां पर शोक की लहर है. ऐसे में शाहरुख की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) बेसब्री से अपने बेटे आर्यन का इंतेजार कर रही हैं. साथ ही रिपोर्ट्स के हवाले यह खबर चल रही है कि गौरी खान ने घर के तमाम नौकरों समेत मुलाजिमीन को सख्ती यह हिदायत दी हुई है कि उनके घर में किसी भी किस्म का मीठा नहीं बनेगा. दावा किया जा रहा है कि यह सख्ती आर्यन खान के घर वापस ना आने तक के लिए है.