
आरुषि निशंक ने किया 'कोरोना राहत मुहिम' का आग़ाज़, ज़रूरतमंदों तक पहुंचा रहीं राशन
Zee News
आरुषि निशंक और उनकी स्पर्श गंगा टीम ने उत्तराखंड में बेड, इलाज और दूसरी सहूलियात की फराहमी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है.
हरिद्वार: अदाकारा आरुषि निशंक ने अपने एनजीओ स्पर्श गंगा और संदीप अग्रवाल फाउंडेशन के साथ उत्तराखंड में एक COVID-19 राहत मुहिम की शुरुआत की है. एनजीओ स्पर्श गंगा और संदीप अग्रवाल फाउंडेशन उत्तराखंड में मेडिकल किट के साथ राशन (गेहूं का आटा, चावल, दाल, चाय और बिस्कुट) बांट रहे हैं जिसमें ऑक्सीजन कंसंटेटर, मास्क, स्टीमर, पीपीई किट, सैनिटाइटर, डिजिटल थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, विटामिन सी टैबलेट शामिल हैं, इसमें 200-500 और मेडिकल किट भी शामिल हैं.More Related News