
आरबीआई के जिस गवर्नर को मोदी सरकार ने हटाया, उन्हीं से इस राज्य की सरकार लेगी आर्थिक मंदी से निपटने का मंत्र
Zee News
तमिलनाडु के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने कहा है कि रियासती हुकूमत के ‘मुख्यमंत्री के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद’ में दुनिया के मशहूर-मारूफ अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता प्रो एस्थर डुफ्लो, आरबीआई के साबिक गवर्नर रघुराम राजन, डॉ. अरविंद सुब्रमण्यम, प्रोफेसर जीन द्रेज और डॉ. एस नारायण शामिल होंगे.
चेन्नईः हिन्दुस्तान में आरबीआई के जिस गर्वनर को सत्तारूढ़ मोदी सरकार के आने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, उन्हीं से तामिलनाडु की सरकार अब आर्थिक मंदी से उबरने का मंत्र लेगी. तमिलनाडु के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है. बनवारीलाल पुरोहित ने 16वीं तमिलनाडु विधानसभा के पहली सेशन में कहा कि रियासती हुकूमत दुनिया भर के खास आर्थिक माहिरीन के साथ ‘मुख्यमंत्री के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद’ कायम करेगी. इसमें दुनिया के मशहूर-मारूफ अर्थशास्त्री नोबेल पुरस्कार विजेता प्रो. एस्थर डुफ्लो, आरबीआई के साबिक गवर्नर रघुराम राजन, डॉ. अरविंद सुब्रमण्यम, प्रोफेसर जीन द्रेज और डॉ. एस नारायण शामिल होंगे. इसमें खास बात यह है कि इनमें से तीन अर्थशास्त्री रघुराम राजन, जीन द्रेज और प्रो. एस्थर डुफ्लो मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की सबसे बड़े आलोचक रहे हैं. द्रविड़ तहरीक के जज्बे से काम करेगी हुकूमत बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि इस परिषद के सलाह के साथ रियासती हुकूमत सूबे की मआशियत को को पटरी पर लाएगी और यह यकीन दहानी करेगी कि आर्थिक तरक्की का फायदा समाज के सभी तबकों तक पहुंचे. रियासत में द्रमुक की सरकार बनने के बाद पहली बार 16वीं विधानसभा में अपने खिताब में पुरोहित ने कहा कि हुकूमत द्रविड़ तहरीक के जज्बे से काम करती है और उसने अपने असल वैल्यूज के तौर पर सामाजी इंसाफ, जिंसी बराबरी, मुआशी बराबरी और रिजर्वेशन के जरिए सभी को मौके, शिक्षा के जरिए तरक्की और सामाजिक सुधारों की पहचान की है. उन्होंने कहा, “ये मूल्य इस सरकार की सभी कार्यवाही, सभी कानून, सभी मंसूबा और पहल को लागू करने में ध्यान रखे जाएंगे.More Related News