
आमिर खान और किरण राव के तलाक के बाद क्यों ट्रोल हुईं Fatima Sana Shaikh?
Zee News
दोनों के तलाक के बाद एक साइड की खबर यह भी है कि आमिर खान के साथ 'दंगल', 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में काम कर चुकी अदाकारा फातिमा सना शेख सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई हैं.
नई दिल्ली: शनिवार यानी 3 जुलाई को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले सुपर स्टार आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) के दरमियान शादी के 15 साल बाद तलाक हो गया है. दोनों ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि अब हम अपनी जिंदगी में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे. पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के तौर पर. Congratulations in advance aamir and Fatima Sana Shaikh. Hope it will last a long time Fatima sana Shaikh no 3? दोनों के तलाक के बाद एक साइड की खबर यह भी है कि आमिर खान के साथ 'दंगल', 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में काम कर चुकी अदाकारा फातिमा सना शेख सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई हैं. दरअसल यूजर्स ने फातिमा सना शेख को लेकर एक कयास आराई की है. — Anshu Biswas (@AnshuBiswas3) Aamir Khan and his wife Kiran Rao announce divorceMore Related News