
आबकारी नीति इतनी अच्छी थी तो वापस क्यों ली? सिसोदिया से अदालत ने पूछा तीखा सवाल
Zee News
दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने मनीष सिसोदिया से तीखा सवाल किया है. अदालत ने पूछा कि आबकारी नीति इतनी अच्छी थी तो वापस क्यों ली? अदालत को बताया गया कि तिहाड़ जेल में बंद सिसोदिया ने एक बार फिर अपनी अंतरिम रिहाई की अर्जी दायर की है.
नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामलों में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से बृहस्पतिवार को पूछा कि अगर यह नीति 'इतनी अच्छी' थी तो उन्होंने इसे वापस क्यों लिया. न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में सह-आरोपी विजय नायर की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) नेता के वकील से उनके सवाल पर 'ठोस जवाब देने' के लिए कहा.
More Related News