
आपके दांतों को मोतियों की तरह सफेद बनाने में मददगार साबित होंगे ये कुदरती नुस्खे
Zee News
सफेद दांतों की चमक के साथ कौन अपनी मुस्कान को रोशन नहीं करना चाहता है और न जाने कितने लोग इस मकसद के लिए डेंटिस्ट को अपनी मेहनत की कमाई लुटा आते हैं लेकिन उन्हें भी कई बार असफलता का सामना करना पड़ जाता है.
नई दिल्ली: सफेद दांतों की चमक के साथ कौन अपनी मुस्कान को रोशन नहीं करना चाहता है और न जाने कितने लोग इस मकसद के लिए डेंटिस्ट को अपनी मेहनत की कमाई लुटा आते हैं लेकिन उन्हें भी कई बार असफलता का सामना करना पड़ जाता है. तो फिर आखिर किस तरह दातों के सफेद और चमकदार बनाया जा सकता है. क्यों दिखने लगते पीले दांत दरअसल दांतों के रंग में तब्दीली अक्सर धीरे-धीरे दिखाई देता है. हकीकत में, उम्र के साथ, दांतों का रंग अधिक पीला हो जाता है जो ऊपरी सतह के गायब होने की वजह से होता है और इसके नीचे का पीला झिल्ली अधिक प्रमुख हो जाता है. हालांकि अगर यह कम उम्र में पीला होना शुरू हो जाता है, तो यह निश्चित रूप से एक परेसानी की वजह है. अगर आप इस दांतों के पीलेपन रंग से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हम कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपने दांतों की सफेदी बनाए रख सकते हैं.More Related News