
आधार केंद्र बहाल करवाने के लिए 25 हजार मांग रहा था UIDAI का मैनेजर, CBI ने जाल बिछाकर 2 को किया अरेस्ट
Zee News
CBI ने रिश्वतखोरी (Corruption) के आरोप में UIDAI के असिस्टेंट मैनेजर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: CBI ने रिश्वतखोरी (Corruption) के आरोप में UIDAI के असिस्टेंट मैनेजर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वे दोनों बंद हो चुके आधार सेवा केंद्र को दोबारा चालू करने के नाम पर 25 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे. जानकारी के मुताबिक राजस्थान (Rajasthan) के जिला अलवर के गांव बहादुरपुर के शाहरूख खान ने CBI को कंप्लेंट दी थी. शाहरूख खान ने शिकायत में कहा था कि उसके आधार केन्द्र 'भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र' को बिना बताए मार्च 2021 में बंद कर दिया गया. जबकि वो इस सेवा केन्द्र को साल 2015 से चला रहा था और UIDAI की तरफ से जारी सभी निर्देशों का पालन कर रहा था.More Related News