![आतिशी के सीएम बनने से पहले AAP में शुरू हुए झगड़े! 'स्वाति मालीवाल' ने ऐसा क्या किया?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/17/3238681-swati-maliwal.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
आतिशी के सीएम बनने से पहले AAP में शुरू हुए झगड़े! 'स्वाति मालीवाल' ने ऐसा क्या किया?
Zee News
Aam Aadmi Party News: वरिष्ठ पार्टी नेता दिलीप पांडे ने कहा कि स्वाति मालीवाल आप द्वारा राज्यसभा भेजे जाने के बावजूद भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं.
Swati Maliwal Conflict: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री घोषित की गई वरिष्ठ नेता आतिशी पर टिप्पणी के बाद राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के इस्तीफे की मांग की है. पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने कहा कि आप द्वारा राज्यसभा भेजे जाने के बावजूद मालीवाल भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ती हैं. दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी।
उनके माता पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी।
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.