
आतंकियों के निशाने पर थे राम मंदिर सहित कई धार्मिक स्थल, UP ATS के हाथ लगे कई जगहों के नक्शे
Zee News
यूपी एटीएस को प्रदेश के कई बड़े शहरों के सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों की डिटेल भी गिरफ्तार दोनों आतंकियों के पास से बरामद हुई है.
लखनऊ: लखनऊ में यूपी एटीएस द्वारा अलकायदा के दो आतंकवादियों गिरफ्तार किए जाने के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसी के तहत यूपी एटीएस को आतंकियों के पास से मथुरा, काशी और अयोध्या के धार्मिक स्थानों के नक्शे बरामद हुए हैं. नक्शों में अलग-अलग पॉइंट से चिन्हित किया गया है. यूपी एटीएस को गोरखपुर के भी एक इलाके का डिटेल आतंकियों के पास से बरामद हुआ है. साथ ही प्रदेश के कई बड़े शहरों के सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों की डिटेल भी गिरफ्तार दोनों आतंकियों के पास से बरामद हुई है. टेलीग्राम, वीडियो कॉल, व्हाट्सएप कॉल की चैटिंग भी एटीएस के हाथ लगे हैं. बता दें कि एटीएस ने पिछले 24 घंटों में 1 दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.More Related News