
आज होगा तालिबान सरकार का गठन, जानिए कौन हैं मुल्ला बरादर जो संभालेंगे देश की कमान
Zee News
अमेरिका की गुज़ारिश पर तीन साल से भी कम वक्त पहले पाकिस्तान की जेल से रिहा हुआ तालिबान नेता अब्दुल गनी बरादर अफगानिस्तान में 20 साल से चल रही जंग के गैर मुतनाजा फातेह के तौर पर उभरा है.
नई दिल्ली: तालिबान अफगानिस्तान में आज अपनी सरकार का गठन करने जा रहे हैं. हालांकि यह शुक्रवार को होने वाला था लेकिन इसे बाद में एक दिन के लिए टाल दिया गया था और यानी शनिवार को तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला बरादर (Mulla Biradar) के नेतृत्व में सरकार का गठन किया जाएगा. सरकार के गठन की सूचना देने वाले होर्डिंग शुक्रवार को पूरे काबुल में लगे थे. कौन है मुल्ला बरादर अमेरिका की गुज़ारिश पर तीन साल से भी कम वक्त पहले पाकिस्तान की जेल से रिहा हुआ तालिबान नेता अब्दुल गनी बरादर अफगानिस्तान में 20 साल से चल रही जंग के गैर मुतनाजा फातेह के तौर पर उभरा है. जबकि मजमूई तौर पर हैबतुल्लाह अखुंदजादा तालिबान का नेता है, बरादर इसका राजनीतिक प्रमुख और इसका सबसे बड़ा पब्लिक फेस है.More Related News