
आज ही के दिन बनकर तैयार हुआ था ताजमहल, जानिए और किन बातों के लिए जाना जाता है 9 मई
Zee News
मुगल बादशाह शाहजहां के ज़रिए अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनाया गया मोहब्बत का अजीम शाहकार ताजमहल नौ मई के दिन ही बनकर पूरा हुआ था.
नई दिल्ली: इतिहास के पन्ने पलटते हुए आज हम नौ मई तक आ पहुंचे हैं. यह दिन कई मायनों में खास है. मुगल बादशाह शाहजहां के ज़रिए अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनाया गया मोहब्बत का अजीम शाहकार ताजमहल नौ मई के दिन ही बनकर पूरा हुआ था. इसके अलावा नौ मई का दिन एक दुखद घटना का गवाह भी है. जब 1993 में आज के दिन ही दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर के नाम्बिजा इलाके में भूस्खलन से तीन सौ लोगों की मौत हुई. देश-दुनिया के इतिहास में नौ मई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-More Related News