
आज लगेगा चांद ग्रहण: जानिए कब लगेगा और कहां-कहां दिखेगा, किन चीजों से बचें
Zee News
उपच्छाया चंद्र ग्रहण तब लगता है जब चांद जमीन की हकीकी छाया में न आकर उसकी उपच्छाया से ही बाहर निकल जाता है.
नई दिल्ली: आज यानी बुधवार को साल 2021 का पहले चांद ग्रहण होने जा रहा है. आज लगने वाला यह ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) होगा. हालांकि यह उपछाया चंद्र ग्रहण है, लिहाजा इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. उपछाया चंद्र ग्रहण को देखने के लिए खास सोलर फिल्टर वाले चश्मों की जरूरत होती है. चंद्र ग्रहण दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगा और 7 बजकर 19 मिनट पर खत्म होगा. ग्रहण की कुल 5 घंटे का होगा. यह चंद्र ग्रहण को पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका के कई इलाकों में देखा जा सकेगा. कहा जाता है कि इस दौरान किसी भी तरह की शुभ काम नहीं करने चाहिए और वाद विवाद से बचें और खाना बनाने से भी बचें. साथ ही यह भी कहा जाता है कि इस दौरान शारीरिक संबंधन भी न बनाएं.More Related News