
आज फिर सदन की मर्यादा तार-तार, भारी हंगामे के बीच मॉनसून सत्र 2 दिन पहले ही खत्म
Zee News
इससे पहले राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को सदन में हुई घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए बुधवार को रुंधे गले से कहा था कि वह रात भर सो नहीं सके क्योंकि लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर की पवित्रता भंग की गई है. नायडू की इस भावुक अपील का भी कोई असर नहीं हुआ.
नई दिल्ली: 19 जुलाई से शुरू हुआ मॉनसून सत्र (Monsoon Session) अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसी के साथ मॉनसून सत्र निर्धारित समय से दो दिन पहले ही खत्म हो गया. राज्य सभा में बुधवार को संविधान (127वां) संशोधन विधेयक, 2021 के पास होने के बाद हंगामा होने लगा. इसके बाद सदन में हाथापाई की घटना होने की भी खबर है. जबकि कांग्रेस ने महिलाओं के साथ बुरा व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया है. दरअसल OBC बिल पास होने के बाद Insurance Bill पर चर्चा शुरू हुई, जिसके बाद विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष ने कहा कि आपने सिर्फ OBC बिल के लिए कहा था इस दौरान चेयर की तरफ कागज फेंके गए. जिसके बाद मार्शल को बुलाया गया. विपक्ष का आरोप है कि कई सांसदों को चोटें भी आई हैं. सरकार की तरफ से पीयूष गोयल ने कहा कि असंसदीय व्यवहार रहा है, सेक्रेटरी जनरल और स्टाफ के साथ धक्का मुकक्की की गई. चांज के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.More Related News