
'आज फिर माँ मुझे मारेगी बहुत रोने पर...' Mothers Day के मौके पर उर्दू शायरी के चुनिंदा शेर
Zee News
आज के खास मौके पर हम उर्दू अदब के समंदर से मशहूर शायरों के ज़रिए "मां" लिखे गए शेर पेश कर रहे हैं. पढ़ें:
नई दिल्ली: आज 9 मई है, यानी मदर्स डे. मां का रिश्ता दुनिया के तमाम रिश्तों से बेहतर है. दुनिया में भगवान के ज़रिए बनाई हुई सबसे खूबसूरत कोई चीज है तो वह सिर्फ मां है, एक मां ही है जो अपने बच्चे के लिए बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना करने की हिम्मत रखती है. आज के खास मौके पर हम उर्दू अदब के समंदर से मशहूर शायरों के ज़रिए "मां" लिखे गए शेर पेश कर रहे हैं. पढ़ें:- चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है ✎ मुनव्वर रानाMore Related News