
आज केरल की पहली वंदेभारत को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, जानें किराया, सुविधाएं, टाइमिंग
Zee News
First Vande Bharat of Kerala: केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान 11 जिलों को कवर करेगी. इसमें थिरुवनंतपुरम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, थ्रिसूर, पलक्कड, पथानमथिट्टा, मालापुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिले शामिल हैं.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण भारतीय राज्य केरल की पहली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. राज्य में वंदेभारत का सफलतापूर्वक ट्रायल रन पहले ही पूरा किया जा चुका है. केरल में वंदे भारत थिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच चलेगी. पहले इसे थिरुवनंतपुरम से कन्नूर तक ही चलाया जाना था लेकिन फिर बाद में दूरी को बढ़ा दिया गया.
More Related News