आज का दिनः क्या भारत और चीन सुलह करा सकता है रूस! क्यों हटाई गई NEET की आयु सीमा?
AajTak
रूस-चीन के पास आने से भारत के लिए क्या मुश्किलें खड़ी हो गईं? पुरानी पेंशन बहाली का छत्तीसगढ़ पर कितना बोझ पड़ेगा? क्यों हटाई गई NEET की आयु सीमा? कैसे काम करता है Twitter का डार्क वर्जन? सुनिए आज का दिन में अमन गुप्ता के साथ
रूस पर जो प्रतिबंध लगे हैं अब उसका असर दिखने लगा है. कल रूस ने विदेशी मुद्रा की बिक्री पर रोक लगा दी जिसके बाद कस्टमर अपने अकाउंट से ज्यादा से ज्यादा 10,000 डॉलर विदेशी मुद्रा में निकाल सकेंगे. बाकी सभी फंड का भुगतान अब रूबल में किया जाएगा जो कि रूस की करेंसी है. दूसरी ओर कल यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से बात की ताकि यूक्रेन से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. इन्हीं सब के बीच वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने भी रूस के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसके साथ अपने सभी संबंध तोड़ दिए.
वहीं कल एक बार फिर से यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सभी नेटो देशों से यूक्रेन को नो फ्लाइंग जोन घोषित करने की अपील की और इसके साथ ही पोलैंड के मिग-29 फाइटर जेट देने की बात पर मुकर जाने पर भी अपना दुख जाहिर किया. यूक्रेन की तरफ से कल बताया गया कि उसका चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट से संपर्क टूट गया है और प्लांट में केवल 48 घंटे की ही बिजली बची है जिसके बाद प्लांट के कूलिंग सिस्टम को बिजली नहीं मिल पाएगी और उसमें से रेडिएशन निकलने लगेगा. इसको लेकर यूक्रेन की तरफ से सीजफायर की मांग की जा रही है, ताकि चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट को दुरूस्त किया जा सके. ये सब चल ही रहा था कि जेलेंस्की ने रूस पर Maternity Hospital पर एयर स्ट्राइक करने का आरोप लगाया.
पूर्वी यूक्रेन के सेवेरोडोनेस्टक में गोलीबारी में भी 10 लोगों की मौत की बात कही गई. और जैसा कि रूस पर लग रहे लगातार सैंक्शंस से उसकी माली हालत पतली हो रही है और इस वक्त उसे अपना सबसे बड़ा मददगार चीन दिख रहा है. चीन की तरफ से भी मदद की शुरुआत हो भी चुकी है. रूस के बैंक चाइनीज यूनियन पे सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके साथ ही चीन रूस का पक्ष लेता भी दिख रहा है. 2014 के क्राइमिया संकट से ही चीन, रूस के और क़रीब होता चला गया क्योंकि उस वक़्त रूस पूरी दुनिया से प्रतिबंधों की मार झेल रहा था, तब चीन ने उसे आर्थिक और कूटनीतिक मदद दी थी. और एक बार फिर से वही कहानी दोहराई जा रही है. तो दोनों देशों के बीच ये बढ़ता रिश्ता भारत के लिए कितनी बड़ी समस्या हो सकता है?
छत्तीसगढ़ में बहाल की गई पुरानी पेंशन राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का फैसला ले लिया गया. कल बजट के दौरान छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की तरफ से ये ऐलान किया गया. साल 2022-23 के राज्य के बजट में एक जनवरी 2004 और इसके बाद जॉइन किए कर्मचारियों के लिए एनपीएस की जगह पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की गई है. छत्तीसगढ़ से पहले राजस्थान राज्य की कांग्रेस सरकार ने 23 फरवरी को पुरानी पेंशन योजना का ऐलान किया था. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान और उसके बाद छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का ऐलान वोटरों को लुभाने के लिए किया गया हैं. हालांकि, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के ऐलान के बाद अब भाजपा सरकार वाले प्रदेश भी दबाव में आ गए हैं. दरअसल, इन राज्यों में भी कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग करने लगे हैं. खैर, घोषणा तो एक बात है. उससे मिलने वाला राजनीतिक लाभ भी. मगर सवाल यहां ये उठता है कि छत्तीसगढ़ सरकार का ये ऐलान आर्थिक रूप से कितना बोझ बढ़ाएगा राज्य पर और इसे ज़मीन पर किस तरह उतारा जाएगा?
हटाई गई NEET की आयु सीमा बस एक महीने पहले की बात है. तमिलनाडु में नीट परीक्षा, यानी कि मेडिकल एंट्रेंस की जो परीक्षा होती है उसे खत्म करने को लेकर दूसरी दफा विधानसभा में Anti-NEET Bill को पास किया गया. दूसरी बार इसलिए क्योंकि जब पहली बार ये बिल पास किया गया तो तमिलनाडु के राज्यपाल ने बिल को लौटा दिया गया था. सेम टू सेम यही मांग महाराष्ट्र में भी पिछले साल उठी थी. अब इन सब मामलों पर चर्चा हो ही रही थी कि इसी उहापोह में कल नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से फैसला आया कि इस साल से नीट परीक्षा में बैठने के लिए कोई एज लिमिट नहीं होगी. आप जिस ऐज तक चाहे नीट की परीक्षा दे सकते हैं. अभी तक जनरल कैटेगरी के 25 साल तक की उम्र वाले और आरक्षित कैटेगरी के 30 साल तक की उम्र वाले छात्र ही परीक्षा में शामिल हो सकते थे. बहरहाल, तो अब ऐसा करने के पीछे वज़ह क्या हो सकती है, लॉजिक क्या दिखता है?
रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस में सोशल मीडिया पर बैन की खबर पिछले दिनों आई थी. रूस ने फेसबुक के साथ-साथ ट्विटर और यूट्यूब को भी देश में ब्लॉक कर दिया. दलील दी गई कि ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स रूसी मीडिया कंपनियों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहे थे. रूस में ट्विटर पर लगे बैन की काट कल ट्विटर ने ही दे दी . दरअसल कल माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने Tor वर्जन Twitter लॉन्च किया. कहा जा रहा है इसके जरिये उन इलाकों में भी यूजर्स ट्विटर चला पाएंगे जहां ट्विटर बैन है. इसे बोलचाल की भाषा में ट्विटर का डार्क वेब वर्जन भी कह सकते हैं, क्योंकि डार्क वेब भी ऐक्सेस Tor के जरिए किया जा सकता है. तो ट्विटर के इस नए वर्जन की क्या खासियत है? और ये कैसे काम करेगा?
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.