
आजादी के बाद Covid-19 शायद सबसे बड़ी चुनौती, गायब दिखी सरकार: Raghuram Rajan
Zee News
कोविड-19 महामारी के कारण देश में बिगड़े हालातों को लेकर आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि विभिन्न कारणों से कई जगह सरकार लोगों की मदद के लिए मौजूद नहीं रही.
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने शनिवार को कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश के सामने शायद सबसे बड़ी चुनौती के रूप में कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) आई है. इसके साथ ही राजन ने कहा कि कई जगहों पर विभिन्न कारणों के चलते सरकार (Government) लोगों की मदद के लिए मौजूद नहीं थी. दिल्ली में यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो सेंटर द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम ( micro small and medium enterprises) क्षेत्र को दिवालिया घोषित करने के लिए तत्काल प्रक्रिया शुरू करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'महामारी के चलते भारत के लिए यह त्रासदी भरा समय है. आजादी के बाद कोविड-19 महामारी शायद देश की सबसे बड़ी चुनौती है. महामारी जब पहली बार आई थी तो लॉकडाउन की वजह से मुख्य चुनौती आर्थिक स्थिति को लेकर थी, लेकिन अब चुनौती आर्थिक और व्यक्तिगत दोनों ही है. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे तो इसमें एक सामाजिक तत्व भी जुड़ जाएगा.'More Related News