
आज़म खां की तबीयत फिर क्रिटिकल, दोबारा ICU में किए गए शिफ्ट
Zee News
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और एमपी आजम खां (Azam Khan) 1 मई को सीतापुर जेल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद तबीयत में सुधार न होने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में शिफ्ट किया गया था.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और एमपी आजम खां (Azam Khan) की हालत फिर क्रिटिकल हो गई है और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. फिलहाल लखनऊ के मेदांता अस्पताल में क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी उनका इलाज जारी है. कोविड पॉजिटिव आने पर आज़म अस्पताम भर्ती हुए थे. उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म भी मेदांता में ज़ेरे इलाज हैं. मंगलवार को मेदांता अस्पताल की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज़म खां (72) के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाए जाने के बाद उनका इससे इस सिलसिले में इलाज शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को भी उनको पांच लीटर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही थी. तब से उनको वॉर्ड में क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है. डाक्टरों के मुताबिक, उनकी तबीयत अभी क्रिटिकल, लेकिन काबू में है.More Related News