
आजम खान का ड्रामा बरकरार, कोरोना संक्रमित पर लखनऊ के मेडिकल कॉलेज जाने से किया इनकार
Zee News
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान Corona पॉजिटिव हैं. उन्हें इलाज के लिए लखनऊ लाने की कोशिश जारी हैं, पर आजम खान ने लखनऊ जाने से इंकार कर दिया है.
सीतापुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. कुछ दिन पहले ही बांदा जेल में बंद माफिया और बसपा विधायक मुख्तार अंसारी कोरोना संक्रमित हुए थे. यूपी की सीतापुर की जेल में बंद रामपुर से सांसद आजम खान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि उन्हें इलाज के लिए लखनऊ लाने की कोशिश जारी हैं, पर आजम खान ने लखनऊ जाने से इंकार कर दिया है. देर रात तक चला ड्रामा आजम खान को लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करने को लेकर देर रात घंटो ड्रामा चला. आजम की सुरक्षा को लेकर कई पुलिस की कई गाड़ियों का एस्कॉर्ट घंटों जेल के बाहर इंतजार करता रहा. आजम खान ने लखनऊ जाने से इनकार कर दिया. आजम खान बोले मेरी तबीयत ठीक है. मुझे यही रहने दे.More Related News