
आगरा GRP बिछड़ों के लिए बनी देवदूत, 300 बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया
Zee News
एसपी जीआरपी मुहम्मद मुश्ताक ने एक टीम बनाई, इस टीम का काम सिर्फ ये पता करना था कि जीआरपी क्षेत्र में आने वाले 16 जिलों में कितने बच्चों के लापता होने की सूचना है.
शोभित चतुर्वेदी/आगरा: अपने परिजनों से दूर हो चुके बच्चों को लगातार आगरा की जीआरपी पुलिस उनके परिजनों से मिला रही हैं. ऑपरेशन मुस्कान के तहत कुछ ही समय में जीआरपी की टीम ने करीब 300 बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया है. ये ऑपेरशन इतना आसान नहीं जितना सुनने में लग रहा है. इन बच्चों को ढूंढ निकालना कोई आसान बात नहीं. इनमें कई बच्चे तो दस साल से भी अधिक समय से लापता थे. ऐसे काम की शुरू एसपी जीआरपी मुहम्मद मुश्ताक ने एक टीम बनाई, इस टीम का काम सिर्फ ये पता करना था कि जीआरपी क्षेत्र में आने वाले 16 जिलों में कितने बच्चों के लापता होने की सूचना है. फिर क्या था एक सूची तैयार की गई और हो गई बिछड़ों को अपनों से मिलवाने की मुहिम शुरू. इस टीम ने पहले लापता बच्चों के परिजनों से संपर्क किया उसके बाद पुलिस ने अपना मुखबिरी तंत्र सक्रिय किया और काम शुरू कर दिया.More Related News