
आगरा में मानवता हुई शर्मसार! शख्स ने कुत्ते की गोली मारकर की हत्या
Zee News
मामला आगरा के सदर थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले मोहन बाबू का एक पालतू कुत्ता है. जिसकी एक दबंग युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी.
आगरा: यूपी के आगरा से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने बेजुबान जानवर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने भी मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. क्या है पूरा मामला? मामला आगरा के सदर थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले मोहन बाबू का एक पालतू कुत्ता है. जिसकी एक दबंग युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी. कुत्ते के कत्ल की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस ने कुत्ता मालिक मोहन बाबू की तहरीर पर आरोपी गौरव भार्गव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.More Related News