
आगरा में बाढ़ से मची हाहाकार, घर और स्कूल डूबे, लोगों के आवागमन के लिए चलाए गए स्टीमर
Zee News
चंबल नदी का जलस्तर बढ़कर 135.70 मीटर पर पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 130 मीटर पर है. बाढ़ का पानी आसपास के कई गांवों में घुस गया है.
शोभित चतुर्वेदी/आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में चंबल नदी के रौद्र रूप से बाह तहसील के लगभग 40 गांवों में हाहाकार मचा हुआ है. लोग पलायन को मजबूर हैं. यंहा चंबल खतरे के लाल निशान से पांच मीटर ऊपर बह रही है. पानी में पूरी तरह से डूबे लगभग एक दर्जन गांवों का आवागमन बन्द है. प्रशासन ने जरूरत मंदों के लिए इन गावों में स्टीमर के इंतजामात किए हैं.More Related News