
आगरा: चंबल खतरे के निशान से ऊपर, कई गांवों से कटा संपर्क, बाढ़ का रिकॉर्ड टूटने की आशंका
Zee News
बाढ़ की वजह से बाह, पिनाहट, जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र एक दर्जन भर गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. गांव तक पहुंचने के लिए स्ट्रीमर का संचालन किया जा रहा है. वहीं, बताया जा रहा है कि पिनाहट, उसैथ, चंबल नदी घाट पर नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है.
आगरा: चंबल नदी में उफान अभी भी बरकरार है, जिस वजह से उत्तर प्रदेश के आगरा में बाढ़ का खतरा है. जलस्तर ने खतरे के निशान, जो कि 132 मीटर है, उसे पार कर लिया है. अब जल का स्तर 133 मीटर पर पहुंच चुका है. इस वजह से तटवर्ती इलाकों में दहशत मची हुई है. माना जा रहा है कि अगर जलस्तर बढ़ता रहा तो साल 1996 और साल 2019 का रिकॉर्ड टूट सकता है.More Related News