
आगरा: केरल से आने वाले यात्रियों पर रखी जा रही नजर, कैंट रेलवे स्टेशन पर हो रही जांच
Zee News
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह के निर्देश पर चार आरआरटी दल कैंट स्टेशन पर केरल व दक्षिण भारत से आने वाले यात्रियों की निगरानी और जांच में लगाए गए हैं.
आगरा: देश मे कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी और तीसरी लहर की आशंकाओं के चलते आगरा प्रशासन ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. आगरा के केंट रेलवे स्टेशन पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. खासतौर से केरल, महाराष्ट्र और नार्थ ईस्ट से आने वाले यात्रिओं की कोरोना जांच की जा रही है. केरल से आने वाले यात्रियों की हो रही जांच ऐसे जिले या राज्यों से जहां संक्रमण का खतरा बढ़ा है. वहां से आने वाले यात्रियों का फॉर्म भर कर जांच की जा रही है. अगर कोई व्यक्ति संक्रमित निकलता है तो उसे जानकारी दी जा रही है, जिससे अन्य लोगों को सुरक्षित रखा जा सके और बढ़ते संक्रमण को भी रोका जा सके. आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों से स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी जानकारी ले रही है और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दिया जा रहा है.More Related News