![आगरा की दिव्यांग हिमानी बुंदेला बनीं KBC 13 की पहली करोड़पति, जीती रकम को यहां करेंगी खर्च](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/28/909231-kbc.jpg)
आगरा की दिव्यांग हिमानी बुंदेला बनीं KBC 13 की पहली करोड़पति, जीती रकम को यहां करेंगी खर्च
Zee News
'केबीसी' के 13वें सीजन (KBC Season 13) की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें इस सीजन का पहला करोड़पति मिल चुका है. दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) ने 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब दिया है.
आगरा: चर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) एक ऐसा मंच है जहां प्रतिभा के दम पर लोगों के करोड़पति बनने का ख्वाब पूरा हुआ है. 'केबीसी' के 13वें सीजन (KBC Season 13) की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें इस सीजन का पहला करोड़पति मिल चुका है. दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) ने 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब दिया है. साथ ही वह 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब भी देती हुई नजर आएंगी. आगरा की रहने वाली हैं हिमानी बुंदेला दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की रहने वाली हैं. हिमानी पेशे से एक शिक्षिका हैं. साल 2011 में हिमानी की एक दुर्घटना में आंखों की रोशनी धुंधली हो गई थी. लेकिन उसके बाद भी हिमानी ने हार नही मानी. हिमानी के द्वारा हर साल कौन बनेगा करोड़पति में प्रतिभाग लेने के लिए आवेदन करती थी. लेकिन इस बार हिमानी को केबीसी में सेलेक्ट कर लिया गया.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.