
आगरा की दिव्यांग हिमानी बुंदेला बनीं KBC 13 की पहली करोड़पति, जीती रकम को यहां करेंगी खर्च
Zee News
'केबीसी' के 13वें सीजन (KBC Season 13) की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें इस सीजन का पहला करोड़पति मिल चुका है. दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) ने 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब दिया है.
आगरा: चर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) एक ऐसा मंच है जहां प्रतिभा के दम पर लोगों के करोड़पति बनने का ख्वाब पूरा हुआ है. 'केबीसी' के 13वें सीजन (KBC Season 13) की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें इस सीजन का पहला करोड़पति मिल चुका है. दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) ने 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब दिया है. साथ ही वह 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब भी देती हुई नजर आएंगी. आगरा की रहने वाली हैं हिमानी बुंदेला दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की रहने वाली हैं. हिमानी पेशे से एक शिक्षिका हैं. साल 2011 में हिमानी की एक दुर्घटना में आंखों की रोशनी धुंधली हो गई थी. लेकिन उसके बाद भी हिमानी ने हार नही मानी. हिमानी के द्वारा हर साल कौन बनेगा करोड़पति में प्रतिभाग लेने के लिए आवेदन करती थी. लेकिन इस बार हिमानी को केबीसी में सेलेक्ट कर लिया गया.More Related News