
आगरा: आंशिक बंदी में Lock हुईं होटल इंडस्ट्री की उम्मीदें, 3.50 लाख लोग रोजी-रोटी के लिए परेशान
Zee News
आगरा में कोरोना संक्रमण की पहली लहर ने ही पर्यटन उद्योग को जोर का झटका दिया था. पहली लहर से हुए नुकसान से ताजनगरी के 3.50 लाख से ज्यादा लोग संभल भी नहीं पाए थे कि दूसरी लहर ने हालात और बिगाड़ दिए.
संकल्प दुबे\आगरा: प्रदेश में एक जून से भले ही अनलॉक हो गया हो, लेकिन ताजमहल समेत सभी स्मारकों पर अभी ताला लगा है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने स्मारकों को 15 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया है. स्मारक 16 अप्रैल से बंद चल रहे हैं और डेढ़ माह से ताजनगरी में पर्यटन उद्योग पूरी तरह से ठप है. इस फैसले से आगरा के पर्यटन कारोबारियों को निराशा का सामना करना पड़ा है. उन्हें उम्मीद थी कि एक जून से ताजमहल खुल जाएगा लेकिन अभी उन्हें और इंतजार करना पड़ेगा. 3 लाख से ज्यादा लोग परेशान आगरा में कोरोना संक्रमण की पहली लहर ने ही पर्यटन उद्योग को जोर का झटका दिया था. पहली लहर से हुए नुकसान से ताजनगरी के 3.50 लाख से ज्यादा लोग संभल भी नहीं पाए थे कि दूसरी लहर ने हालात और बिगाड़ दिए.More Related News