
आखिर क्या है Amul vs Nandini विवाद, जानें क्यों कर्नाटक में छिड़ी है दूध पर जंग
Zee News
Amul vs Nandini: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासती पारा चढ़ने लगा है और लोगों के मुद्दों के साथ अब कई ऐसी बातें भी चर्चा में आ रही हैं जिसको लेकर विवाद होने लगा है. हाल ही में तमिलनाडु में हुए दही विवाद की आंच चुनावी राज्य कर्नाटक तक भी पहुंच आई है और राज्य में दूध के दो बड़े ब्रैंड अमूल और नंदिनी पर राजनीति गरमा गई है.
Amul vs Nandini: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासती पारा चढ़ने लगा है और लोगों के मुद्दों के साथ अब कई ऐसी बातें भी चर्चा में आ रही हैं जिसको लेकर विवाद होने लगा है. हाल ही में तमिलनाडु में हुए दही विवाद की आंच चुनावी राज्य कर्नाटक तक भी पहुंच आई है और राज्य में दूध के दो बड़े ब्रैंड अमूल और नंदिनी पर राजनीति गरमा गई है. कर्नाटक में अमूल ने कुछ समय पहले ही एंट्री की है जिसका विरोध करते हुए कांग्रेस ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है.