![आईटी पेशेवर जुड़वा बहनों ने एक ही दूल्हे को पहनाई वरमाला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/12/04/1460360-mum.jpg)
आईटी पेशेवर जुड़वा बहनों ने एक ही दूल्हे को पहनाई वरमाला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Zee News
एक अजीबोगरीब घटना के तहत महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक कार्यक्रम में मुंबई की दो जुड़वा बहनों ने एक ही व्यक्ति से शादी की. दोनों बहनें आईटी पेशेवर हैं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
नई दिल्लीः एक अजीबोगरीब घटना के तहत महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक कार्यक्रम में मुंबई की दो जुड़वा बहनों ने एक ही व्यक्ति से शादी की. दोनों बहनें आईटी पेशेवर हैं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. Atul married Twin sisters who work as IT engineers in Mumbai in Solapur district of Maharashtra.
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो सोलापुर जिले के मालशिरस तहसील में यह शादी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. एक अधिकारी ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर अकलुज थाने में दूल्हे के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 494 (पति या पत्नी के जीवित रहते फिर से शादी करना) के तहत असंज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया गया है. Families of Brides & Groom agreed for this Marriage.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.