
आंदोलन के नाम पर गुंडागर्दी, सांसद Subhash Chandra के बाद अब डिप्टी सीएम Dushyant Chautala को धमकी
Zee News
रवि आजाद खुद को भारतीय किसान यूनियन (हरियाणा) का यूथ प्रेसिंडेट बताता है. रवि आजाद ने अब अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट से 26 मिनट का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो इस बार चौटाला के खिलाफ साजिश का ताना बाना बुनता नजर आ रहा है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध के नाम पर कई आंदोलनकारी अब अराजकता फैलाने के साथ आम लोगों की शांति भंग कर रहे हैं. राज्य सभा सांसद सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) के खिलाफ अपने साथियों को उकसाने और हिसार में उनका कार्यक्रम प्रभावित करने के लिए भड़काने के एक दिन बाद रवि आजाद (Ravi Azad) ने अब हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) को धमकी दी है. आजाद खुद को भारतीय किसान यूनियन (हरियाणा) का यूथ प्रेसिंडेट बताता है. रवि आजाद ने अब अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट से 26 मिनट का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो इस बार चौटाला के खिलाफ साजिश का ताना बाना बुनता नजर आ रहा है.More Related News