
आंखे न होने के बावजूद बड़े-बड़े केस लड़ता है यह वकील, जानिए कैसे तय किया सफर
Zee News
जम्मू हाई कोर्ट में साढ़े तीन हज़ार से ज्यादा वकील हैं और सूरज सिंह एक ऐसा वकील है जिसकी आंखें नहीं हैं. सूरज सिंह का जन्म कठुआ की तहसील लोहाई मलाल में हुआ.
जम्मू/जतिंदर नूरा: एक ऐसा शख्स जिस ने आंखें ना होते हुए भी अपने सपनों को साकार कर लिया. आज जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट में एक मात्र ऐसा वकील है जिसकी आंखें नहीं हैं लेकिन फिर भी अन्य वकीलों से किसी भी तरह कम नहीं है. वो बाकी वकीलों की तरह बड़े-बड़े मुकदमे लड़ने की ताकत रखते हैं. हर कोई वकील सूरज सिंह के हौसलों को सलाम करता है.More Related News