
अस्पताल की बड़ी लापरवाही, नवजात शिशु के चूहों ने कुतरे पैर
Zee News
इंदौर के सबसे बड़े सरकारी एम वाय अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक नवजात शिशु के कथित तौर पर चूहे ने उंगली और एड़ी को कुतर लिया.
इंदौर: इंदौर के सबसे बड़े सरकारी एम वाय अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक नवजात शिशु के कथित तौर पर चूहे ने उंगली और एड़ी को कुतर लिया. अस्पताल मैनेजमेंट ने इस मामले में जांच के लिए कमेटी बनाई है. अस्पताल जराए से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल की पहली मंजिल पर मौजूद नर्सरी में बच्चे को रखा गया था. बच्चा पूरी तरह तैयार नहीं था, उसका वजन करीब एक किलो चार सौ ग्राम है. उसे देखरेख के लिए नर्सरी में वार्मर पर रखा गया था. बच्चे की मां प्रियंका सोमवार सुबह उसे दूध पिलाने गई तो यह मामला सामने आया.More Related News