
असम में कार्बी-आंगलोंग समझौता, शाह की मौजूदगी में 1000 कैडर्स ने डाले हथियार
Zee News
Karbi-Anglong Agreement: इस समझौते के बाद वज़ीर-ए-दाख़िला अमित शाह ने कहा कि मैं सभी को मुबारकतबाद देना चाहता हूं कि कार्बी-आंगलोंग इलाके में बहुत लंबे वक्त के बाद अमन की शुरुआत हो रही है.
गुवाहाटी: नॉर्थ ईस्ट के 5 बागी ग्रुप्स ने मरकज़ी हुकूमत के साथ तारीखी कार्बी आंगलांग समझौते पर दस्तखत किया है. समझौते के वक्त वज़ीर-ए-दाख़िला अमित शाह और असम के वज़ीरे आला हिमंता बिस्वा शर्मा भी मौजूद थे. यह समझौता वज़ारते दाख़िला के दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक दफ्तर में हुआ है. इस समझौते के बाद वज़ीर-ए-दाख़िला अमित शाह ने कहा कि मैं सभी को मुबारकतबाद देना चाहता हूं कि कार्बी-आंगलोंग इलाके में बहुत लंबे वक्त के बाद अमन की शुरुआत हो रही है. नॉर्थ ईस्ट का हर तरह से तरक्की वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी की शुरू से पहली तरजीह रही है. इसीलिए असम में अमन हो, आंदोलन न हो, उग्रवाद न हो, हथियार न चले, गोली न चले और रियासत की पूरी की पूरी आबादी का विकास कैसे हो इसको लेकर पूरी कोशिश की गई है.More Related News