
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने दिया इस्तीफा, BJP विधायक दल की मीटिंग जारी
Zee News
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में माजुली निर्वाचन क्षेत्र से दोबारा चुने गए सोनोवाल ने 24 मई, 2016 को पूर्वोत्तर राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर ओहदा संभाला था.
गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार को यहां राजभवन में राज्यपाल जगदीश मुखी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. अफसरों ने कहा कि राज्यपाल ने सोनोवाल को नए मुख्यमंत्री मुकरर होने तक पद पर बने रहने के लिए कहा गया है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में माजुली निर्वाचन क्षेत्र से दोबारा चुने गए सोनोवाल ने 24 मई, 2016 को पूर्वोत्तर राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर ओहदा संभाला था. राज्य के अगले मुख्यमंत्री का फैसला करने के लिए वर्तमान में असम विधानसभा में एक महत्वपूर्ण भाजपा विधायक दल की बैठक चल रही है.More Related News