
असम के करीमगंज में पुल पार कर रहे थे स्कूल के 30 बच्चे, तभी हुआ एक बड़ा हादसा!
Zee News
सोमवार को जब चेरागी विद्यापीठ हाई स्कूल के छात्रों ने इस पुल के सहारे सिंगला नदी पार करने की कोशिश की, तो हैंगिंग ब्रिज अचानक टूट गया. इससे पुल पर सवार छात्र नदी में गिर गए.
गुवाहाटीः असम के करीमगंज जिले में एक हैंगिंग ब्रिज टूटने से बड़ा हादसा हो गया है. इस दर्दनाक हादसे में 30 छात्रों के घायल होने की खबर मिली है. हालांकि अभी तक किसी छात्र के मौत की खबर नहीं है. यह हादसा राज्य में करीमगंज के राताबारी विधानसभा में पड़ने वाले चेरागिक इलाके में हुआ है. हादसे के वक्त छात्र पुल से गुजर रहे थे. सोमवार को जब चेरागी विद्यापीठ हाई स्कूल के छात्रों ने इस पुल के सहारे सिंगला नदी पार करने की कोशिश की, तो हैंगिंग ब्रिज अचानक टूट गया. इससे पुल पर सवार छात्र नदी में गिर गए. हालांकि, मौके पर पहुंचे आस-पड़ोस के लोगों ने छात्रों को नदी से बाहर निकाला.
तीन साल पहले बनाया गया था पुल हैंगिंग ब्रिज असम में सिंगला नदी के ऊपर बना है. सिंगला नदी में पानी की रफ्तार बारिश के मौसम में बहुत तेज रहती है. बीते कई सालों से छात्र और यहां आस-पास रहने वाले लोग स्कूल और बाकी जगह पर आने जाने के लिए इस पुल का इस्तेमाल करते रहे हैं. घायल छात्रों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि तीन साल पहले ही इस हैंगिंग ब्रिज का निर्माण किया गया था.