
असम के इन इलाकों में हो सकती है 'तालाबंदी', आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को देंगे पैसे
Zee News
सीएम सरमा ने कहा, "हम उन लोगों को भी दो हजार रुपये की सहायता प्रदान करेंगे जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं और कंटेनमेंट जोन में फंसे हुए हैं
गुवाहाटी: देश समेत असम में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने इशारा दिया है कि गुवाहाटी (एम), तिनसुकिया और डिब्रूगढ़ में तालाबंदी की जा सकती है. सीएम सरमा ने यह भी साफ किया कि इस वक्त पूरे राज्य में तालाबंदी लागू करने की बात नहीं है. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में एक पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम सरमा ने कहा,"पूरे राज्य में तालाबंदी का कोई इमकान नहीं है लेकिन अगर अगले एक हफ्ते में तिनसुकिया, डिब्रूगढ़ और गुवाहाटी (एम) में हालात बेहतर नहीं होती है, तो हमें फैलाव को रोकने के लिए और सख्त पाबंदियों के बारे में सोचना होगा. मुझे उम्मीद है कि आने वाले 9 से 10 दिनों में हालात बेहतर हो जाएंगे.More Related News