
असम की नई सरकार के पहले बजट में कोई नया टैक्स नहीं, एक लाख रोजगार का किया वादा
Zee News
असम के वित्त मंत्री अजंता नियोग ने किसानों, COVID विधवाओं, छात्रों, बुनियादी ढांचे, खेल, संस्कृति, चिड़ियाघर और स्वास्थ्य सेवा पर केंद्रित बजट पेश किया. बजट में वित्त विभाग को सर्वाधिक 18037.70 करोड़ रुपये और उसके बाद 9,389 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. लोक निर्माण (सड़क) विभाग को 8,583 करोड़ रुपये दिए गए हैं. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए स्वास्थ्य विभाग को 7,004 करोड़ रुपये मिलेंगे.
गुवाहाटी: असम में हेमंत बिश्व शर्मा की सरकार ने जुमे को विधानसभा में 201-22 का बजट पेश किया. बजट में एक लाख नये सरकारी रोजगर सृजित करने का प्रस्ताव है और कोई नया कर नहीं लगाया गया है. चालू वित्त वर्ष में 566 करोड़ रुपये का बजटीय घाटा रहने का अनुमान लगाया गया है. यह हेमन्त बिश्व शर्मा की अगुवाई वाली सरकार का पहला बजट है. राज्य की पहली महिला वित्त मंत्री अजंता नियोग ने बजट पेश किया। इसमें सरकारी स्कूलों के नौवीं और 10वीं के छात्रों को स्मार्ट फोन देने, 50 नई सीमा चौकी बनाने, कृषि आयोग गठित करने और दूध उत्पादन बढ़ाने के लिये मवेशियों में कृत्रिम गर्भाधान शुरू करने के प्रस्ताव किये गये हैं. तामूलपुर में नया जिला बनेगा, इससे असम में कुल जिलों की संख्या 35 हो जाएगी. उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को 2021-22 के लिए 222.55 करोड़ रुपये मिले. बजटीय घाटा 566.20 करोड़ रहने का अनुमान वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘एक तरफ हम, कोविड महामारी से निपटने के लिये संसाधन जुटाने में लगे हैं, दूसरी तरफ आर्थिक गतिविधियां ठप होने (महामारी की रोकथाम के लिये पाबंदियों से) से राजस्व संग्रह पर असर पड़ा.’’ उन्होंने सदन को बताया कि कर संग्रह चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 3,501 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 1,920 करोड़ रुपये था. बजट अनुमान प्रस्तुत करते हुए नियोग ने कहा कि 2021-22 में सकल राजस्व 2,89,770.68 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जबकि कुल व्यय 2,89,367.10 करोड़ रुपये प्रस्तावित है. वित्त मंत्री ने कहा, पिछले साल का घाटा 969.78 करोड़ रुपये है. इससे बजटीय घाटा 2021-22 में 566.20 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.’’More Related News