
असम का मुखिया कौन? जानिए सर्वानंद सोनोवाला और हिमंत बिस्व शर्मा का राजनीतिक जीवन
Zee News
अभी तक सीएम रहे सर्वानंद सोनोवाल का पलड़ा भारी है. वह पिछले विधानसभा चुनाव में भी हीरो बने थे. लेकिन यह हीरोगिरी उनकी अकेली की नहीं थी. राजनीतिक पंडितों की मानें तो जीत की रणनीति में जो सबसे प्रमुख नाम था वह हिमंत बिस्व शर्मा का है.
नई दिल्लीः Corona के जारी इस कहर के बीच असम से लेकर केंद्र दिल्ली तक (राजनीतिक स्तर पर) अलग ही गहमा-गहमी का माहौल है. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से एक असम भी हैं, जहां भाजपा को जीत मिली है. लेकिन इस जीत के साथ अगला सवाल उठ खड़ा हुआ कि मुख्यमंत्री कौन? सोनोवाल-शर्मा दोनों का पलड़ा बराबर अभी तक सीएम रहे सर्वानंद सोनोवाल का पलड़ा भारी है. वह पिछले विधानसभा चुनाव में भी हीरो बने थे. लेकिन यह हीरोगिरी उनकी अकेली की नहीं थी. राजनीतिक पंडितों की मानें तो जीत की रणनीति में जो सबसे प्रमुख नाम था वह हिमंत बिस्व शर्मा का है.More Related News