
अवैज्ञानिक तरीके से तैयार की गई है ग्लोबल हंगर रिपोर्ट 2021: भारत
Zee News
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहा कि ग्लोबल हंगर रिपोर्ट 2021 ने कुपोषित आबादी के अनुपात पर एफएओ अनुमान के आधार पर भारत के रैंक को नीचे कर दिया है.
नई दिल्ली: ग्लोबल हंगर रिपोर्ट 2021 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने चौंकाने वाला बताया है. मंत्रालय के अनुसार, ये रिपोर्ट जमीनी हकीकत और तथ्यों से परे है. 14 अक्टूबर को कंसर्न वर्ल्डवाइड और वेल्ट हंगर हिल्फ एजेंसियों की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार भारत के हालात बेहद खराब हैं. भारत 116 देशों की लिस्ट में 101वें नंबर पर है.
भारत की रैंक की गई नीचे इसे लेकर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहा कि ग्लोबल हंगर रिपोर्ट 2021 ने कुपोषित आबादी के अनुपात पर एफएओ अनुमान के आधार पर भारत के रैंक को नीचे कर दिया है. ग्लोबल हंगर रिपोर्ट, कंसर्न वर्ल्डवाइड और वेल्ट हंगर हिल्फ की प्रकाशन एजेंसियों ने रिपोर्ट जारी करने से पहले अपना होम वर्क नहीं किया है. मंत्रालय ने कहा एफएओ द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कार्यप्रणाली अवैज्ञानिक है.