
अल्लाह और कुरान के हवाले के साथ जनसंख्या नियंत्रण बिल के विराध में उतरे शफीकुर्रहमान बर्क
Zee News
उन्होंने कहा कि अल्लाह को जिसे पैदा करना है उसे कौन रोक सकता है. वह तो पैदा होगा ही. चाहे गरीब हो या अमीर, सभी को खाना अल्लाह के रहमों करम से मिलता है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार के ज़रिए तैयार किए गए जनसंख्या नियंत्रण विधेयक के मसौदे को पर अपोजीशन पार्टियों के नेता तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Dr Shafiqur Rahman Barq) का बड़ा बयान सामने आया है. अपने बयान में सपा सांसद ने कुरान और अल्लाह का हवाला दिया है. बर्क भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो सरकार चलाने में नाकाम हो गई है और नए-नए कानून लाकर जनता को उलझाना चाहती है. उन्होंने आगे कहा कि अगर आबादी ज्यादा कम हो गई और किसी देश से लड़ाई हो गई तब क्या होगा? अपना बयान जारी रखते हुए शफीकुर्रहमान ने कहा कि जो कानून लाने की बात हो रही है उससे आवाम का फायदा नहीं होगा.More Related News